ENTERTAINMENT

अभिनेता नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा ने काशी में फिल्म ‘वनवास’ का किया प्रमोशन

अभिनेता नाना पाटेकर

नाना बोले—फिल्म में समाज के लिए एक अहम संदेश

वाराणसी,13 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और युवा अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने शुक्रवार को अपनी फिल्म ‘वनवास’ का काशी में प्रमोशन किया। इस दौरान नाना और युवा अभिनेता ने फिल्म में अपने किरदार और शूटिंग से जुड़े दिलचस्प अनुभवों को भी बताया। अभिनेता नाना पाटेकर ने बताया कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक अहम संदेश भी है। यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने काशी के गंगा घाट और मंदिरों को करीब से देखा है। काशी अब पहले से काफी बदल गई है।

वहीं, युवा अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने अपनी भूमिका के बारे में बताया। उत्कर्ष ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी कोशिश रही है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूं। पत्रकारों से बातचीत के बाद दोनों अभिनेताओं ने शहर के ऐतिहासिक गंगा घाटों का अवलोकन किया और गंगा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने शहर की सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करने के साथ युवा प्रशंसकों के साथ भी बातचीत की। बताते चलें फिल्म ‘वनवास’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top