WORLD

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के बुद्धिजीवी योद्धाओं को मीरपुर स्मारक में दी गई श्रद्धांजलि

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस आज सुबह मीरपुर स्मारक पहुंचे।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेताओं ने मीरपुर स्थित शहीद बुद्धिजीवी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

ढाका, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद बुद्धिजीवियों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेताओं ने राजधानी ढाका के मीरपुर में शहीद बुद्धिजीवी स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।ढाका ट्रिब्यून के अनुसार आज सुबह सबसे पहले राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और मुख्य सलाहकार प्रो. डॉ. मुहम्मद यूनुस शहीद बुद्धिजीवी स्मारक पहंचे और पुष्पचक्र अर्पित किया। इसके बाद बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ता सुबह 9:30 बजे स्मारक पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की।समारोह में उपस्थित प्रमुख नेताओं में संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी, स्थायी समिति के सदस्य नजरुल इस्लाम खान और डॉ. मोइन खान, ढाका मेट्रोपॉलिटन नॉर्थ के संयोजक अमीनुल इस्लाम और ढाका मेट्रोपॉलिटन साउथ के संयोजक अब्दुस सलाम हैं।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top