नई दिल्ली, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा में शनिवार को संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा जारी है। एक सदस्य के सावरकर को लेकर पूछे गए सवाल पर आज राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी इन्दिरा गांधी ने उन्हें बताया था कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी।
लोकसभा में महाराष्ट्र से सांसद श्रीकांत शिंदे ने राहुल गांधी से सावरकर को लेकर सवाल पूछा था। इस पर राहुल गांधी ने मांग की कि उन्हें अपना पक्ष रखने दिया जाए। वहीं चेयर से कहा गया कि वे सदस्य का वक्तव्य समाप्त होने का इंतजार करें। इसके बाद विपक्षी सदस्य सदन में बीचों बीच आकर हंगामा करने लगे। बाद में अध्यक्ष ओम बिरला ने केसी वेणुगोपाल को बोलने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष को भी सदन में कुछ अधिकार मिले हैं और उन्हें अपनी बात रखने का अवसर दिया जाना चाहिए।
इस पर अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बोलने का अवसर प्रदान किया। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने उन्हें बताया था कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी और समझौता किया था। इसके बाद नेता सदन सदन को छोड़कर बाहर चले गए।
बाद में श्रीकांत शिंदे ने अपना विषय पूरा किया। इसके बाद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर के बारे में सदन में झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी दादी ने सावरकर के नाम पर डाक टिकट जारी किया। उनके नाम पर बने स्मारक को दान दिया और ऐसे कई अवसर हैं, जब उन्होंने सावरकर का समर्थन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा