HEADLINES

विजय दिवस पर फोर्ट विलियम में भव्य मिलिट्री टैटू का आयोजन

भारतीय सेना के कार्यक्रम

कोलकाता, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना 16 दिसंबर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में फोर्ट विलियम कोलकाता में भव्य मिलिट्री टैटू का आयोजन करने जा रही है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम विजय दिवस की 53वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, समर्पण और अदम्य साहस को श्रद्धांजलि देना है। कार्यक्रम जनता के लिए खुला रहेगा और इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।पूर्वी कमान स्थित मुख्यालय के शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस आयोजन में भारतीय सेना के कौशल, परिशुद्धता और शौर्य का अनूठा प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सेना के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के रोमांचक फ्लाईपास्ट से होगी, जिसके बाद सेना के घुड़सवारों और उनके शानदार घोड़ों द्वारा अद्भुत घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, भारतीय सेना के एविएटर्स द्वारा रोमांचक कॉम्बैट मूव्स का प्रदर्शन दर्शकों को रोमांचित करेगा। कार्यक्रम में पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू, भांगड़ा, म्यूल ट्रिक राइडिंग, डॉग शो और उन्नत रोबोटिक म्यूल का प्रदर्शन भी किया जाएगा।सेना बैंड द्वारा शानदार मार्शल संगीत की प्रस्तुति और आधुनिक सैन्य तकनीकों का प्रदर्शन करते हुए हथियार और उपकरणों की प्रदर्शनी भी इस आयोजन के आकर्षण को बढ़ाएंगे। भारतीय सेना ने सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर विजय दिवस की गाथा को श्रद्धांजलि देने और भारतीय सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता को करीब से अनुभव करने का आग्रह किया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top