लखनऊ, 13 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रेलवे के मलकीत सिंह ने तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में टूर्नामेंट के दूसरे सेंचुरी ब्रेक के साथ जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ मेरठ के शाहज़ेब सैफी व मोहम्मद अरबाज, दिल्ली के लव कुकरेजा, हरियाणा के दिग्विजय कादियान व दिव्य शर्मा, भारत की दूसरी रैंकिंग खिलाड़ी आगरा के पारस गुप्ता व प्रयागराज के विनायक अग्रवाल ने भी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यूपीबीएसए (उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन) के तत्वावधान में ग्रीन बैज़ स्नूकर एकेडमी फैजाबाद रोड लखनऊ में आयोजित टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। मेरठ के शाहज़ेब सैफी ने पूर्व 6 रेड स्नूकर विश्व चैंपियन व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लक्ष्मण रावत को 4-2 से शिकस्त दी।
रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे लखनऊ के मलकीत सिंह ने लखनऊ के ही अक्षय कुमार के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की। इस मैच में मलकीत ने 2-0 की बढ़त बना ली। फिर तीसरे फ्रेम में अक्षय की 47 अंकों की बढ़त के बावजूद मलकीत ने 87 के ब्रेक के साथ चौंका दिया। चौथे फ्रेम में मलकीत ने 131 के शानदार ब्रेक के साथ मैच जीत लिया। यह टूर्नामेंट का दूसरा सेंचुरी ब्रेक और अब तक का सर्वाधिक स्कोर वाला ब्रेक है। दिन के पहले मैच में दिल्ली के लव कुकरेजा ने लखनऊ के श्वेताभ दीक्षित को 4-1 से हराया। लव कुकरेजा ने पहले दो फ्रेम जीतकर बढ़त बनाई। तीसरे फ्रेम में उनकी गलती के चलते श्वेताभ ने जीत के साथ स्कोर 2-1 किया। हालांकि लव ने अगले दो फ्रेम जीतते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया।
तीसरे मैच में हरियाणा के दिग्विजय कादियान ने दिल्ली के समीर अहमद को 4-0 से हराया। दिग्विजय ने दूसरे और तीसरे फ्रेम में 65 और 43 के लगातार ब्रेक के साथ मैच में दबदबा बनाया और आसान जीत हासिल की। चौथे मैच में मेरठ के मोहम्मद अरबाज को वाकओवर मिला क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी लखनऊ के आयुष मित्तल चोट के चलते मैच से हट गए। पांचवें मैच में हरियाणा के दिव्य शर्मा ने दिल्ली के शोएब खान को 4-2 से हराया। दिव्य पहले दो फ्रेम में 2-1 से पिछड़ गए। हालांकि दिव्य ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए लगातार तीन फ्रेम जीते और वापसी करते हुए 4-2 से मैच जीत लिया। छठें मैच में मेरठ के शाहज़ेब सैफी ने इंडियन ऑयल के लक्ष्मण रावत को 4-2 से हराया। लक्ष्मण खराब शुरुआत के साथ 3-0 से पिछड़ गए। उन्होने वापसी करते हुए अगले दो फ्रेम जीते। हालांकि, शाहज़ेब ने धैर्य का प्रदर्शन किया और मैच 4-2 से जीत लिया।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय