Sports

 मीडिया कप : एलएसजेए को हराकर टाइम्स आफ इंडिया पहुंचा फाइनल में

राजीव श्रीवास्तव

लखनऊ, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एसबीआई मीडिया कप टी-20 के सेमीफाइनल मैच में टाइम्स आफ इंडिया ने एलएसजेए को 27 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गया। इस मैच में राजीव श्रीवास्तव ने 19 रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिये। वहीं अब्बास रिजवी ने 39 रन बनाये।

टाइम्स ऑफ इण्डिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 132 रन बटोरे। सलामी बल्लेबाज जुहैब ने 2 चौके लगाकर 21 रन से टीम के लिए अच्छी शुरुआत की। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋषी सेंगर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। राजीव श्रीवास्तव 19 रन, अब्बास रिजवी 39 रन और इश्तिायक 20 रन की पारी बेहद अहम रही। राहुल को दो विकेट की सफलता मिली।

जवाबी बल्लेबाजी में एलएसजेए इलेवेन की टीम सीमित ओवर तक सात विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी। इनकी ओर से विक्रम 26 रन, विमल 13 रन, आशीष 16 रन और शुभम 20 रन ही दहाई का आकड़ा पार कर सके। राजीव श्रीवास्तव और ऋषी सेंगर को दो-दो विकेट के अलावा शलभ सक्सेना और प्रेम शंकर को एक-एक विकेट की सफलता मिली।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top