Sports

उत्तराखंड को मिला देश का आठवां साइकिलिंग वेलोड्रोम, रुद्रपुर में खेल मंत्री ने किया लोकार्पण

नवनिर्मित साइकिलिंग वेलोड्रोम।

देहरादून, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई कड़ी जुड़ गई है। राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को रुद्रपुर में स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में साइकिलिंग वेलोड्रोम का लोकार्पण किया। यह वेलोड्रोम बनना राज्य के लिए गर्व की बात है, क्योंकि अब उत्तराखंड साइकिलिंग वेलोड्रोम वाला देश का आठवां राज्य बन गया है। इस वेलोड्रोम के निर्माण में 2312.99 लाख रुपये खर्च हुए और इसे 18 महीने में पूरा किया गया।

इस माैके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अब हमारे खिलाड़ी देश-विदेश में मेडल जीतने के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करेंगे, क्योंकि प्रदेश में सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि रुद्रपुर में राष्ट्रीय खेलों की तीन प्रमुख स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जो शहर के लिए ऐतिहासिक मौका होगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल अकादमियों को 50फीसदी तक सब्सिडी देने की योजना पर विचार किया जा रहा है, ताकि हमारे खिलाड़ी और कोच किसी भी कमी से जूझें नहीं।

सकैनिया में 60 बेड वाले खेल छात्रावास का भी लोकार्पण किया मंत्री आर्य ने गदरपुर स्थित सकैनिया में 60 बेड वाले एक खेल छात्रावास का भी लोकार्पण किया। यह छात्रावास ग्रामीण बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं और रहने की व्यवस्था मुहैया कराएगा। इससे पहले मंत्री रेखा आर्या के यहां पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top