HEADLINES

हाईकोर्ट बार ने अधिवक्ता निधि अनियमितता में दो अन्य को निलम्बित किया

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 13 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से संचालित अधिवक्ता निधि योजना में वित्तीय अनियमितता की जांच के अनुक्रम में गलत प्रविष्टि करने के लिए अधिवक्ताओं द्वारा दिए गये बैंक खातों की सुधीर चन्द्रा, लाइब्रेरियन द्वारा गलत प्रविष्टि किए जाने के कारण लाइब्रेरियन और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर को निलम्बित कर दिया गया है।

एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस पुनीत शुक्ल के अनुसार लाइब्रेरियन सुधीर चंद्रा द्वारा गलत प्रविष्टि किए जाने के कारण अधिवक्ताओं की अधिवक्ता निधि की धनराशि गलत खातों में स्थानांतरित की गई है। कम्प्यूटर ऑपरेटर ज्योतिपति मिश्र ने अधिवक्ता निधि से संबंधित समस्त अभिलेख डिलीट कर दिए। उन्होंने बार-बार मांगे जाने पर अधिवक्ता निधि से सम्बंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए।

इस कारण शुक्रवार को लाइब्रेरियन सुधीर चंद्रा एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर ज्योतिपति मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में अब तक कार्यालय अधीक्षक पवन पांडेय और दो कर्मचारियों अभिषेक केसरवानी व स्वाती सिंह को बर्खास्त किया जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top