RAJASTHAN

सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर नोडल अधिकारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कम्युनिटी पुलिसिंग के नोडल अधिकारी आईपीएस पंकज चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला नोडल अधिकारियों से रूबरू हुए

जयपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के समस्त जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और जिला नोडल अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग यूनिट (सीपीयू) के प्रभारियों के साथ नोडल अधिकारी एसपी पंकज चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया।

इस बैठक में राज्य के शेष राजस्व ग्राम और ग्राम समूहों में ग्राम रक्षकों की सूचीबद्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। साथ ही, राज्य के प्रत्येक जिले में पुलिस मित्रों की संख्या में 50 प्रतिशत वृद्धि के लिए निर्देश दिए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रभारी अधिकारियों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत संचालित योजनाओं को धरातल पर और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।

राजस्थान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार कई फ्लैगशिप योजनाएं संचालित हो रही हैं। इनमें पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, स्वागत कक्ष, आदर्श पुलिस थाना और महिला शक्ति आत्मरक्षा कार्यक्रम प्रमुख हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top