जयपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नगर निगम लगातार नित नए प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में अब निगम सफाई व्यवस्था पर तीसरी आंख से निगरानी रखेगा। कोई भी कर्मचारी या ठेकेदार झूठ बोलकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच पाएगा। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सफाई में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहीं नहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ही कर्मचारियों की हाजिरी, गाडियों के रुट की भी जानकारी रखी जाएगी। इस पूरी व्यवस्था को लेकर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए बनाया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अब लगातार 24 घंटे काम करेगा। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर लालकोठी स्थित जयपुर स्मार्ट सिटी के ऑफिस में बनाया गया है, जहां से शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाती है। इस संबंध में जयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि सेंटर में निगम कर्मचारियों के डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सफाई व्यवस्था, मेकेनीज तरीके से की जा रही सफाई की मॉनिटरिंग की जा रही है। निगम की ओर से शहर में विशेष रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की जा रही है। परकोटा और अन्य जगहों पर अत्याधुनिक मशीनों से रोड डिवाइडर की सफाई की जाती है। ऐसे में सफाई व्यवस्था और ज्यादा सुदृढ़ हों, इसके लिए स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इसके लिए सेंटर 24 घंटे काम करेगा। साथ ही कोई शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई भी करेगा। कमांड सेंटर से कर्मचारियों की हाजिरी, गाड़ियों के रूट की भी मॉनिटरिंग की जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश