RAJASTHAN

जैसलमेर में तबादले-पोस्टिंग के बाद अधिकारी यहां जॉइन करने नहीं पहुंचे : पशुपालन मंत्री

पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत

जैसलमेर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि जैसलमेर में कई अधिकारियों का पदस्थापन किए जाने के बावजूद वे यहां काम करने नहीं पहुंचते हैं। तबादले-पोस्टिंग के बाद अधिकारी यहां जॉइन करने नहीं पहुंचे हैं। स्थानीय विधायक ने यहां कई अधिकारियों की पोस्टिंग करवाई, लेकिन जॉइन करने ही नहीं पहुंचे। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करेंगे।

राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री के तौर पर जैसलमेर आए कुमावत ने कहा कि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कई अधिकारियों की यहां पोस्टिंग करवाई, लेकिन वे जॉइन करने नहीं पहुंचे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।

प्रभारी मंत्री ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई विभागीय अधिकारियों के पद रिक्त रहने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में सर्किट हाउस में यह बात कही। कुमावत ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को जिले में भिजवाया जाएगा, ताकि इस मरुस्थलीय जिले को भी अधिकारियों की सेवाएं मिल सके।

मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि स्थानीय विधायक छोटूसिंह भाटी ने इस बारे में बताया है। खाली चल रहे कई पदों को जल्द से जल्द भरने के काम को प्रमुखता से किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top