भाेपाल, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देश में ऊर्जा का अलग महत्व होता है। इसे बताने के लिए ही आज यानी देशभर में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। भारत में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन लोगों को ऊर्जा के महत्व और कम ऊर्जा का उपयोग करके अधिक ऊर्जा की बचत या संरक्षण के बारे में सचेत करने के लिए किया जाता है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इस अवसर पर प्रदेश वासियाें काे बधाई देते हुए ऊर्जा संरक्षण की अपील की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ये अवसर जागरूक करता है कि बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ऊर्जा संरक्षण हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए, साथ ही इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
स्वच्छ पर्यावरण के साथ सुरक्षित भविष्य के निर्माण के ध्येय की प्राप्ति के लिए अपनी ऊर्जा जरूरतों को हरित ऊर्जा की ओर स्थानांतरित करें तथा इसके संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करते रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे