झाबुआ, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला न्यायालय परिसर में शनिवार, 14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी, जिसमें सुलह-समझौते योग्य मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। आयोजित लोक अदालत संभवतः इस वर्ष की अंतिम लोक अदालत होगी। उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से एक तरफ जहां मामलों के त्वरित निपटारा हो सकेगा और पक्षकारों में सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित होंगे, वहीं दूसरी तरफ न्यायालयीन प्रक्रिया में होने वाली समय और धन की बचत भी होगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश विधि सक्सेना ने आयोजित नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान करते हुए कहा है कि नेशनल लोक अदालत में परिवारिक विवाद, भूमि विवाद, ऋण वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर और अन्य सुलह-समझौते योग्य मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। सक्सेना ने सभी पक्षकारों से अपील की कि वे अपने लंबित मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत करें और सुलह के माध्यम से न्याय प्राप्त करें।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा