जोरहाट (असम), 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक विशेष सूचना के आधार पर जोरहाट पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 14.26 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, नशीले पदार्थों के खिलाफ यह कार्रवाई जोरहाट जिले में चल रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी या किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें।
आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश