Uttar Pradesh

महादेवा में बन रही दस मीटर चौड़ी सड़क, कॉरिडोर बनने का कार्य तेज

फ़ोटो

बाराबंकी, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाभारत कालीन लोधेश्वर महादेवा में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से जारी है। प्रथम फेज में महादेवा चौकी से लोधौरा चौराहा होकर टंकी तक सड़क चौड़ीकरण हो रहा है। इसके बाद चौकी से केसरीपुर पुर मोड़ तक का कार्य शुरू होगा। लोधेश्वर महादेवा में मंदिर के सामने व बाहर निकली सड़कें चौड़ी होनी है। अभी तक सड़कें सात मीटर की हैं। इन्हें दस मीटर किया जाना है। इसके बाद दो-दो मीटर इंटरलाकिंग लगेगी। बिजली के खम्भे उखड़ने के बाद सड़क निर्माण कार्य में तेजी आई है।जगह-जगह गिट्टियां ट्रकों से उतर कर सड़क किनारे डाली गई हैं। लोक निर्माण विभाग एक महीने के अंदर सभी कार्य खत्म कराने का प्लान लेकर चल रहा है। फ़रवरी मे फाल्गुनी मेला शुरू हो जाएगा जो पंद्रह दिन चलेगा। इसके पहले सभी सडकें यदि बन गईं तो श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top