नई दिल्ली, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में शुक्रवार को ई-मेल के जरिए छह निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस पर आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों को निशाना बनाने की बार-बार मिल रही बम धमकियों और बच्चों के जीवन पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं छात्रों की शिक्षा और उनकी मानसिक कल्याण को बाधित कर सकती हैं।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा इस सप्ताह यह दूसरी बार है कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर यह जारी रहा, तो इसका बच्चों पर कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी