—सर्व सनातन विजय की कामना के साथ वैदिक विधि से जयादी होम में शामिल हुए अर्चक,धाम की भव्य सजावट
वाराणसी,13 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद् (काशी विश्वनाथ कॉरिडोर) लोकार्पण के तृतीय वर्षगांठ पर शुक्रवार को धाम में सुबह से ही विविध धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। शुरूआत धाम के भव्य सजावट और वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच समस्त देव विग्रहों के अभिषेक से हुई। धाम परिसर में चतुर्वेद परायण के मंत्रों के गूंज के बीच दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही शिवभक्तों का हुजूम उमड़ता रहा। मंदिर न्यास के देखरेख में सर्व सनातन विजय की कामना के साथ वैदिक यज्ञ जयादी होम में आहुति डालने के लिए मंदिर के अर्चक और विशिष्ट जन जुटे रहे।
मंदिर न्यास के अनुसार मंदिर चौक परिसर में अर्चकों एवं कार्मिकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लघु उपचार शिविर भी चल रहा है। धाम में शाम को नंदी अभिषेक भी संपन्न किया जाएगा। सायंकाल धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शिवार्चनम संध्या का आयोजन मंदिर चौक में किया गया है। इसमें काशी के संगीत कलाकार नीरज सिंह, सितार वादक देवव्रत मिश्र एवं भजन गायक एवं बॉलीवुड सिंगर अभिजीत घोषाल अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा भगवान विश्वनाथ की आराधना करेंगे। वहीं, बाबा के इस खास उत्सव में शिव बारात समिति और संस्कृति विभाग की पहल पर तीन किमी लम्बी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसकी थीम महाकुंभ पर बनाई गई है। शोभायात्रा में महाकुंभ की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी,मैदागिन चौराहे से दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क तक शोभायात्रा निकलेगी। इसमें बतौर मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी और शहर के विशिष्ट जन,समाजसेवी,भाजपा और विहिप,बजरंग दल के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।
बताते चले धाम के नव्य,भव्य और विस्तारित रूप का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था। इन तीन सालों में मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का रिकार्ड टूट चुका है। तीन सालों में 17.36 करोड़ श्रद्धालु दरबार में दर्शन पूजन कर चुके है। मंदिर न्यास के अनुसार वर्ष 2023 के प्रथम छमाही जनवरी से जून के मुकाबले 2024 के प्रथम छमाही में मंदिर की आमदनी में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई। 24.66 फीसदी आमदनी बढ़ी है। वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में भी 45.76 फीसदी की वृद्धि हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी