जयपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की लगभग 230 पंजीकृत एडवोकेट बार एसोसिएशन में आज एक साथ वार्षिक चुनाव हो रहे हैं। यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के वन बार, वन वोट नियम के तहत आयोजित की जा रही है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, दी बार एसोसिएशन जयपुर और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सहित राज्यभर की बार एसोसिएशन इस प्रक्रिया में भाग ले रही हैं।
हर साल दिसंबर माह के दूसरे शुक्रवार को प्रदेश की बार एसोसिएशनों में चुनाव होते हैं। इसके बाद अगले दिन शनिवार को वोटों की गिनती की जाती है। हालांकि, कुछ बार एसोसिएशन के चुनाव हर दो साल में होते हैं। वे इस प्रक्रिया से अलग रहती हैं। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में 5 हजार 716 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अध्यक्ष और महासचिव सहित 17 पदों के लिए कुल 58 प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए राजेश महर्षि, महेंद्र शांडिल्य, संगीता शर्मा, इंद्रेश शर्मा और राजीव सोगरवाल के बीच मुकाबला है।
मतदान हाई कोर्ट परिसर के सतीशचंद्र सभागार में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इसके लिए 55 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को लिंक के जरिए पर्ची जारी की गई है ताकि बैलेट लेने में किसी को कठिनाई न हो।
देश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन का भी चुनाव
जयपुर सेशन कोर्ट की दी बार एसोसिएशन को देश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन माना जाता है। यहां भी चुनाव हो रहे हैं। इसमें करीब 4 हजार 880 रजिस्टर्ड मतदाता हैं। अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें संदीप लुहाड़िया, सोमेश चंद्र शर्मा, राजेश चौधरी, सुरेंद्र सिंह राजावत, रजनीश गौड़ और प्रमोद कुमार शर्मा शामिल हैं। इसी तरह दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलेक्ट्री में 1,831 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
जमवारामगढ़ बार के चुनाव परिणाम पर हाई कोर्ट की रोक
हाई कोर्ट ने गुरुवार को दी बार एसोसिएशन, जमवारामगढ़ के चुनाव परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी। बार अध्यक्ष रमाशंकर की याचिका के अनुसार, एसोसिएशन का कार्यकाल दो साल का होता है। पिछला चुनाव दिसंबर 2023 में हुआ था। इस आधार पर अगला चुनाव 2025 में होना चाहिए था। याचिका में कहा गया कि कुछ वकीलों ने 13 दिसंबर को चुनाव कराने का फैसला कर चुनाव संचालन समिति का गठन कर लिया, जिसे रद्द करने की मांग की गई।
—————
(Udaipur Kiran)