अलवर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के काफिले से जुड़े हादसे में जान गंवाने वाले एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी की नाराजगी के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति संभालने का प्रयास किया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरुवार रात नीमराना के गांव काठ का माजरा पहुंचकर शहीद के परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
गृह राज्य मंत्री ने सुरेंद्र सिंह के बच्चों से कहा कि हम आपके पिता को वापस नहीं ला सकते लेकिन आपके परिवार को हर संभव मदद देंगे। आप हमारे बच्चे हैं और सरकार आपकी हर जरूरत का ख्याल रखेगी। मंत्री ने सुरेंद्र सिंह के बेटे आकाश को आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ है। बेढम ने कहा कि वे करौली जिले के एक कार्यक्रम से सीधे गांव पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि परिवार को हर संभव सहायता दी जाए और बच्चों की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 17 दिसंबर के बाद परिवार से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एएसआई सुरेंद्र सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान कोटपूतली-बहरोड़ कलेक्टर और एसपी शामिल नहीं हुए थे लेकिन गृह राज्य मंत्री के आने की सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए और मंत्री के साथ परिवार से मिलने पहुंचे। जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा, कोटपूतली-बहरोड़ की कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और एसपी दुष्यंत राजन ने भी परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
गौरतलब है कि यह हादसा 11 दिसंबर को जयपुर के जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र सर्किल पर हुआ था। मुख्यमंत्री के काफिले के लिए ट्रैफिक रोका गया था। तभी रॉन्ग साइड से आ रही एक टैक्सी ने वहां मौजूद एएसआई सुरेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी रोकने का प्रयास किया था लेकिन चालक ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में सुरेंद्र सिंह की मौके पर गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे में घायल टैक्सी चालक की भी गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
—————
(Udaipur Kiran)