West Bengal

नौकरी का लालच देकर अपने नाम लिखवाया जमीन, आरोप तृणमूल नेता पर

हुगली, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

हुगली जिले के आरामबाग के खानाकुल के पोल एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके में स्थानीय पंचायत सदस्य ने कथित तौर पर राज्य सरकार के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में नौकरी का झांसा देखकर एक व्यक्ति से उसकी जमीन अपने नाम पर लिखवा लिया। पेशे से कृषक शेख शराफत अली ने आरोप लगाया कि तकरीबन तीन महीने पहले सरकार के पीएचई प्रकल्प में नौकरी का आश्वासन देकर स्थानीय तृणमूल नेता और पंचायत सदस्य शेख रकीबुल इस्लाम ने उनकी तीन छटाक जमीन अपने नाम लिखवा लिया। अब रकीबुल उन्हें नौकरी भी नहीं दे रहा है, बल्कि उल्टे धमका रहा है। हालांकि आरोपित तृणमूल नेता ने रकीबुल इस्लाम ने सभी आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि उन्होंने रुपए देकर जमीन खरीदा है और इसके सारे सबूत उनके पास हैं। वहीं पुरशुरा के विधायक और भाजपा नेता बिमान घोष ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति है। तृणमूल कांग्रेस के नेता ने पीएचई प्रकल्प में नौकरी का झांसा देकर जमीन अपने नाम लिखवाया है। जब तक तृणमूल सत्ता में रहेगी, उसके नेता यह सब करते रहेंगे। वहीं पीड़ित परिवार अपनी शिकायतों के साथ विभिन्न सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top