कानपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर भारत सहित कानपुर में ठंड ने दस्तक दे दी है जिस वजह से शाम होते होते सड़कों पर आवाजाही काफी कम हो जाती है। लगातार पारा गिरने की वजह से सड़कों और फुटपाथो पर रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो, इसके लिए लगातार प्रदेश सरकार उन पर ध्यान दे रही है। बात की जाए कानपुर की तो यहां पर भी ऐसे तमाम रैन बसेरो में व्यवस्थाएं की गई है, जिनमें अलाव कंबल बिस्तर आदि के जरिए रात गुजारने वाले लोगों को यह सारी सुविधाएं मिल सके। ताकि ठंड लगने की वजह से किसी भी गरीब और असहाय व्यक्ति के साथ कोई अनहोनी न घट सके। इसको लेकर भाजपा विधायिका नीलिमा कटियार ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद लगातार शहर के तमाम रैन बसेरो में समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है। ऐसे में इस रैन बसेरों में शरण लेने वाले शरणार्थीयों किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा है जिसे लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। इन रैन बसेरों में कंबल बिस्तर अलाव के साथ-साथ मूलभूत रूप से मिलने वाली सुविधाओं का भी समय-समय पर ध्यान दिया जा रहा है। यही नहीं इस रैन बसेरों को संचालित करने वालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यहां पर रुकने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। साथ ही लोगों के आने से लेकर जाने तक की सारी जानकारी रैन बसेरे के रजिस्टर पर अंकित होनी चाहिए।
इन सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कल्याणपुर विधानसभा भाजपा विधायक नीलिमा कटियार नवाबगंज स्थित एक ऐसे ही रैन बसेरे पहुंची जहां पर उन्होंने रैन बसेरे में मौजूद स्टाफ से लेकर रात बिताने वाले लोगों से भी बातचीत की। इस दौरान उन लोगों ने बताया कि यहां की व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं। कमरों में साफ सफाई के साथ-साथ कंबल बिस्तर भी पर्याप्त मात्रा में पाए गए जिसे देखकर उन्होंने संतुष्टि जताते हुए कहा कि, लगातार प्रदेश सरकार गरीब और असहाय लोगों के लिए कार्यरत है। ऐसे लोग जिनके पास इस कड़ाके की ठंड में रहने के लिए घर और सोने के लिए बिस्तर नहीं है। उनके लिए शासन के आदेशों के बाद लगातार प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इन व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हम जनता के प्रतिनिधियों को समय-समय पर इसकी जांच करने का आदेश दिया गया है जिसे हम बखूबी निभा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह