भोपाल, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने गुरुवार को भोपाल पहुंचकर महिलाओं से संबंधित मामलों की जनसुनवाई की। इस जनसुनवाई में भोपाल संभाग के कमिश्नर, आईजी और पुलिस कमिश्नर नहीं पहुंचे। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। हालांकि, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह जनसुनवाई में पहुंचे थे, लेकिन वे भी दूसरी बैठक का बोलकर जाने लगे तो अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग आपके द्वार कार्यक्रम कर रहा है। इसके अंतर्गत सुनवाई के माध्यम से शिकायत सुनी जा रही हैं। महिलाओं पर किसी प्रकार का अपराध नहीं होना चाहिए।
जानकारी के अनुसार महिलाओं से संबंधित यह जनसुनवाई पुराने सचिवालय में दोपहर 1 बजे शुरू हुई। इसमें प्रदेश के 30 गंभीर मामलों पर सुनवाई की गई। इसके साथ ही भोपाल और उसके आसपास के जिलों से आने वाली 90 से 100 शिकायतें भी सुनी गई।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि किसी भी स्थिति महिला के साथ अन्याय नहीं होने चाहिए। अगर किसी मामले में शिकायत के बाद समझौते की स्थिति बनती है अथवा महिला शिकायत से पीछे हटती है तो भी पुलिस को ऑब्जर्वर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार महिलाओं द्वारा शिकायत के बाद सेटलमेंट होने की बात सामने आती है और शिकायत वापस लेने को लेकर बात कही जाती है। इसके लिए वह आयोग में और पुलिस को लिखित में भी देती हैं। पुलिस को यह जांच करना चाहिए कि कहीं किसी तरह के दबाव में तो महिला ने शिकायत वापस नहीं ली है।
(Udaipur Kiran) तोमर