Uttar Pradesh

हाथी ‘गंगा’ के लिए शुभ मुहूर्त देख रहा वन विभाग

गोरखपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विनोद वन में जंजीरों में कैद हाथी ‘गंगा’ को जल्द ही शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में शिफ्ट किया जाएगा। वन विभाग इस प्रक्रिया के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहा है। चिड़ियाघर में गंगा के लिए बन रहा बाड़ा दिसंबर में तैयार हो जाएगा, लेकिन खरमास (15 दिसंबर से 15 जनवरी) के कारण गंगा को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुभ मुहूर्त के बाद ही पूरी की जाएगी।

बताते चलें कि 15 फरवरी, 2023 को चिलुआताल के मोहम्मदपुर माफी में एक यज्ञ के दौरान गंगा प्रसाद ने बिदककर दो महिलाओं और एक चार वर्षीय बच्चे को अपनी सूंड से पटक दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग ने गंगा को रेस्क्यू कर विनोद वन में रखा था। हाथी के मालिक की पहचान न होने पर अधिकारियों ने इसे चिड़ियाघर में रखने का निर्णय लिया।

आगामी योजना

गंगा को चिड़ियाघर में बन रहे विशेष बाड़े में स्थानांतरित किया जाएगा। वन विभाग के अनुसार, खरमास समाप्त होने के बाद शुभ मुहूर्त देखकर शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वन विभाग के प्रयासों से बाड़ा दिसंबर में तैयार होगा, जो गंगा के नए घर के रूप में काम करेगा। वन विभाग ने गंगा के लिए विशेष देखभाल और सुरक्षित स्थानांतरण की योजना बनाई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top