Uttar Pradesh

नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में उपेंद्र यादव ने जीता गोल्ड मेडल  

*नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में उपेंद्र यादव ने जीता गोल्ड मेडल**

गोरखपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोरखपुर जिले के चौरी चौरा तहसील के ग्राम सभा मीठाबेल निवासी उपेंद्र यादव ने आंध्र प्रदेश में आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

उपेंद्र की इस शानदार जीत के लिए उन्हें अनेक शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनके परिवार और ग्रामवासियों ने उनकी मेहनत और लगन को सराहा है। यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा देगी।

ब्रह्मपुर विकासखंड के निवासी उपेंद्र यादव की इस उपलब्धि पर उन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं। उनके इस योगदान ने गोरखपुर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top