Chhattisgarh

धमतरी नगर निगम में पन्द्रहवें वित्त आयोग  की राशि का दुरूपयोग,बाजार से रेट अधिक कीमत में खरीदे सामान 

संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा और अन्य भाजपा नेता।

धमतरी ,12 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिला भाजपा कार्यालय में 12 दिसंबर को नगर निगम धमतरी के भाजपा पार्षदों ने 15वें के वित्त आयोग पैसों का दुरूपयोग, अवैध कालोनियों को वैध करने, एक ठेकेदार पर तीन फर्म चलाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता किया । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने आरोप लगाते हुए कहा कि धमतरी निगम के कांग्रेस महापौर और पार्षदों द्वारा पंच वर्षीय योजना में जमकर अनियमितता बरती है।निर्माण कार्यों के बिना वर्क आर्डर के कार्यों को शुरू कर दिया गया है। विभिन्न कार्यों में शहर अनियमितता में डूबा है। समय-समय पर उनके करामातों को उठाने का काम भाजपा पार्षदों ने किया है। वर्तमान में भाजपा की सुशासन सरकार है। अभी कार्यों की निष्पक्षता से जांच करवाएगी।

पार्षद विजय मोटवानी ने नगर निगम में पिछले पांच वर्ष में विभिन्न मदों से खरीदे गए सामानों पर बाजार दर से काफी गुना अधिक मूल्य पर खरीद कर लाखों रुपये के अनियमितता एवं कमीशनखोरी किए जाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि 15 वें वित्त की राशि से गार्डन चेयर के नाम पर भर्राशाही की गई है। जिस कुर्सी का मार्केट रेट प्रति नग 5700 रुपये बताया जा रहा है, उसे 17000 हजार रुपये में खरीदा गया है। मोटवानी ने प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा है कि 22 जुलाई 2022 को 100 नग कुर्सी 17 लाख रुपये में, 31 अगस्त 2023 को 120 नग कुर्सी 20 लाख रुपये में, 15 मार्च 2024 को 120 नग कुर्सी 20 लाख रुपये में इस प्रकार कुल 340 नग 57 लाख रुपये में कुर्सी खरीदना बताया है। वर्तमान में भी 15 लाख रुपये की कुर्सी का 90 नग का अनुशंसा है। इस प्रकार निगम को आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाई गई है। वहीं स्वच्छता मिशन के तहत ई-रिक्शा की खरीद की गई है। जबकि निगम में मामूली मरम्मत कर पूर्व के ई रिक्शा को चलाया जा सकता था, लेकिन आर्थिक रूप से बंदरबाट करने के लिए 14 नग ई-रिक्शा पिछले पांच वर्ष में तीन से चार बार खरीदते हुए लाखों के घालमेल का आरोप है। वहीं लाइट खरीद के नाम पर शहर की बुनियादी सुविधाओं से खिलवाड़ करते हुए आम जनता की भावनाओं पर घोर कुठाराघात किया गया है। 45 वाट की लाइट 725 नग तथा 60 वाट की लाइट 140 नग 40 लाख रुपये में खरीदा गया है, जिसे प्रति लाइट की दर 4600 रुपये बताया जा रहा है जबकि वर्तमान में बाजार मूल्य में उसकी 460 रुपये है। खरीदे गए लाइट की गुणवत्ता भी इतनी खराब है कि वह लाइट तीन दिन के अंदर में ही उतार कर ले जाया जा चुका है। शहर के सैकड़ो खंबे की लाइट आज भी नहीं जल रही है और वार्ड अंधेरे में है। लाइट के ऊपर में दूसरे कंपनी का मोनो लगाया गया है। शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग में एलईडी लाइट जो लगाई गई है। उसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है, जो 120 खंबो में लगे हैं जिसे 10000 हजार प्रति नग खरीद जाना बताया जा रहा है जबकि उसकी वास्तविक कीमत 600 बाजार मूल्य है। नगर निगम में शहर की कचरा संग्रहण के लिए मिनी टिप्पर वहां पहले ही खरीद करते हुए खड़े हुए है। लेकिन कमीशन खोरी की लालच में फिर से 14 नग 15 मार्च 2024 को खरीदी करते हुए लाखों रुपए का नुकसान नगर निगम को पहुंचाया गया है। जबकि पुरानी वाहन आज भी चलने योग्य है। वहीं निगम में स्वच्छता के कार्यों को संपादित करने के लिए पहले ही तीन जेसीबी मशीन खरीदे गए थे। लेकिन उसके बाद भी 27 लाख रुपये की जेसीबी मशीन को अपने आर्थिक पूर्ति करने के लिए जिम्मेदार लोगों के द्वारा 33 लाख रुपये में खरीदने का आरोप है।

इस अवसर पर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, जिला महामंत्री अविनाश दुबे, पार्षद दीपक गजेंद्र, धनीराम सोनकर, श्यामा साहू सहित भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू समेत अन्य भाजपा पाषर्द उपस्थित थे।

आरोप लगाने वाला पिछले समय पांव छूकर मांगा था माफी

इन सभी आरोपों की जांच कराया जाए। मैं इसका स्वागत करता हूं। पिछले दिनों हमारे द्वारा भाजपाईयों पर लगाए आरोप से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए फिजूल का आरोप लगाया जा रहा है। उनके द्वारा लिए प्रेस कांफ्रेंस में लगाए सभी आरोप बेबुनियाद है। यदि जेसीबी खरीद में गड़बड़ी की गई है, तो भाजपाईयों ने हरी झंडी क्यों दिखाया। जो पार्षद वर्तमान में कई आरोप लगा रहे हैं, वह पिछले समय लगाए आरोप-प्रत्यारोप के लिए उनके पास रात 11 बजे मना करने के बाद भी उनके पांव छूकर माफी मांगकर गया था, आज वह फिर आरोप लगा रहा है। इनके आरोप में किसी तरह गंभीरता नहीं है, यह सब चुनावी स्टंड है।

विजय देवांगन, महापौर नगर निगम धमतरी

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top