धमतरी, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।गांजा से भरी कार पलटने के बाद 349 किलो गांजा के साथ हरियाणा के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने वाहन पलटने के बाद गांजा को झाड़ियों में छिपाकर रखा था। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जब्त गांजा की कीमत 34 लाख 91 हजार रुपये बताया गया है।
केरेगांव थाना से मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को ग्राम माड़मसिल्ली सियारीनाला पुलिया के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर केरेगांव थाना के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वाहन को निकालने प्रयास किया, तो कार के अंदर चार पैकेट गांजा मिला। पुलिस तत्काल कार मालिक प्रदीप कुमार 31 वर्ष निवासी ग्राम कानो, थाना अग्रोहा, जिला हिसार हरियाणा को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ किया। आरोपित ने कार पलटने के बाद गांजा के पैकेट नाला में झाड़ियों के बीच में छुपाने की जानकारी दी। पुलिस टीम झाड़ियों की तलाशी ली, तो 63 पैकेट गांजा मिला। पुलिस ने गांजा को जब्त किया। 67 पैकेट गांजा का वजन 349.120 किलो ग्राम पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 34 लाख 91,200 रुपये बताया गया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आरोपित को पकड़ने में थाना प्रभारी केरेगांव प्रदीप सिंह, प्रधान आरक्षक डिकेश कुमार सिन्हा, हेमराज ध्रुव, आरक्षक शक्ति सोरी,गणेश नेताम, जितेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा