HEADLINES

आदर्श क्रेडिट सोसायटी मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी

कोर्ट

जयपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ईडी मामलों की विशेष अदालत ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में मीनाक्षी मोदी, नेहा मोदी, ललिता राजपुरोहित और विनय के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। वहीं अदालत ने प्रियंका मोदी के खिलाफ समन जारी कर मुम्बई पुलिस कमिश्नर को तामील कराने के लिए कहा है। ईडी ने अपने शिकायत अभियोजन में इन्हें आरोपी बनाया था।

गौरतलब है कि ईडी ने अपनी जांच में 38 सौ करोड रुपए से अधिक का अनियमित लेनदेन का पता लगाया था। जांच में सामने आया था कि मुख्य आरोपी मुकेश मोदी ने अपने रिश्तेदारों और सहयोगियों से मिलीभगत कर निवेशकों के खातों से पैसा निकाला और बाद में इंटर लिंक फर्जी लेनदेन के जरिए फर्जी लोन बांट दिए। मामले में ईडी करोडों रुपए की संपत्ति को भी अटैच कर चुकी है। ईडी मामले में एसओजी की ओर से दर्ज धोखाधडी से संबंधित दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top