HEADLINES

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, बिना गठबंधन चुनावी मैदान में उतरेगी पार्टी

कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक का दृष्य

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी ने आज बहुत से उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया। जल्द ही पहली सूची जारी की जाएगी। कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेगी।

यादव ने बताया कि पार्टी ने सभी तबकों और खासकर महिलाओं का ध्यान रख रही है। युवाओं को भी अवसर मिलेगा। उन्होंने खुशी जताई कि 21 लोगों के नाम पर आज मुहर लगाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top