Jharkhand

आयुक्त ने फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कार्य विवरणी को लेकर किया बैठक

दुमका, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के नियंत्राधीन फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज , अस्पताल के भवनों के रख-रखाव, संचालन, प्रबंधन एवं मरम्मति के लिए “मुख्यमंत्री चिकित्सा महाविद्यालय तथा अस्पताल प्रबंधन , अनुरक्षण योजना“ की स्वीकृति को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचन्द डाडेल ने किया।

इस अवसर पर फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक, फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जरिये कॉलेज तथा अस्पताल के संचालन , रख-रखाव के लिए यूनिट फंड में प्राप्त राशि पांच करोड़ रूपये के व्यय के लिए योजनाओं का विवरणी तैयार कर उपलब्ध कराया गया है। कुल-20 योजनाओं की कार्य सूची उपलब्ध करायी गयी है। आयुक्त ने कार्य विवरणी की समीक्षा करते हुए योजनाओं की कार्यवार सूची और उससे संबंधित प्राक्कलित राशि एवं अनुमानित राशि की विवरणी कार्य योजना के रूप में तैयार कर उपायुक्त के माध्यम से संचिका के जरिये अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिससे नियमानुसार प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top