Jharkhand

ऑयल लोड  टैंकर  पलटा ,  बाल-बाल बचे चालक और खलासी    

ऑयल लूटते ग्रामीण

दुमका, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओढ़तारा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार केमिकल भरा एक टैंकर सड़क पर पलट गया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त टेंकर का सारा ऑयल खेत मे बहने लगा। घटना में चालक और उपचालक बाल-बाल बच गए। ऑयल लोड टैंकर पलटने की घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में लूटने की होड़ मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार केमिकल भरा टैंकर दुमका की ओर से भागलपुर की ओर जा रहा था। तभी अचानक ओढ़तारा मोड़ के समीप पहुंचने पर तेज रफ्तार होने के कारण चालक टैंकर से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। ऑयल कु्रु डाईस ब्रांड की थी। जो खाने-पीने के चीजों में इस्तेमाल होता है। टैंकर पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान से बिहार की ओर जा रही थी। मामले में थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि तेज गति के कारणी तीखे मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक और खलासी को किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top