राजकोट, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकोट शहर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय-जोन 1 में करार आधारित नौकरी करने वाले कर्मचारी के पूर्व में काम कर चुके एक अन्य कर्मचारी समेत दो लोगों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने मामले में सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत आरोपित हर्ष सोनी समेत 3 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सुपरवाइजर जयदीप झाला को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में डीसीपी जोन 2 के जगदीश बांगरवा ने बताया कि कुल 17 दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई है। मामले में तीन आरोपितों में से एक आरोपित सुपरवाइजर जयदीप झाला को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित कम्प्यूटर आरोपित हर्ष सहेलिया उर्फ हर्ष सोनी ने वकील किशन चावड़ा और सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी जयदीप झाला के साथ मिलकर पुराने दस्तावेजों को नष्ट कर कम्प्यूटर में मौजूद उसकी कॉपी के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया।
राजकोट पुलिस के अनुसार आरोपितों ने कम्प्यूटर में मौजूद वर्ष 1956 से 1972 तक के 17 दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज बनाए और असली दस्तावेज के रूप में उपयोग किया। प्राथमिकी के अनुसार तीनों आरोपितों ने मिलकर पुराने दस्तावेजों को नष्ट कर दिए और कम्प्यूटर में मौजूद कॉपी में सम्पत्ति के स्थान और नाम में बदलाव कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया। इस फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुरानी सम्पत्तियों को बेचने का षड्यंत्र रचा। मामले में राजकोट के प्रद्युम्ननगर थाने की पुलिस ने हर्ष सोनी के फ्लैट से फर्जी दस्तावेजों बनाने की सामग्री जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की है। प्रद्युम्ननगर पुलिस ने कोठारिया रोड के न्यू स्वातिपार्क बी-143 में रहने वाले और सब रजिस्ट्रार कार्यालय जोन 1 (शहर) में सब रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत अतुल देसाई की शिकायत पर हर्ष साहेलिया उर्फ हर्ष सोनी, जयदीप झाला और वकील किशन डी चावडा के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय