HEADLINES

बुजुर्ग की हत्या के मामले में पिता पुत्र को आजीवन कारावास

बुजुर्ग की हत्या के मामले में पिता पुत्र को आजीवन कारावास

-कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर किया 22-22 हजार रुपये का जुर्मानाहमीरपुर, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । गुरुवार को जमीन के विवाद में वृद्ध की कुल्हाड़ी व लाठी से पीटकर हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम मनोज कुमार शासन ने पिता पुत्र को उम्रकैद व प्रत्येक को 22-22 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया है।

शासकीय अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि सिमनौड़ी गांव निवासी कालीचरन ने 10 अप्रैल 2023 की शाम करीब पांच बजे सुमेरपुर थाने में अपने बड़े भाई कामता व उसके बेटे सुशील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। दी गई तहरीर में बताया कि वह दिन में मजदूरी करने सुमेरपुर गया था और घर पर उसकी पत्नी वंदना व पिता रामगुलाम मौजूद थे। दोपहर करीब एक बजे कामता अपने बेटे के साथ वहां पहुंचा और पिता रामगुलाम से जमीन बेंचने को लेकर विवाद करने लगा। पिता ने इसका विरोध किया, जिस पर दोनों लोग उन्हें घर पर पीटने लगे। बाद में घसीटकर बाहर ले गए और लाठी कुल्हाड़ी से मारपीट करने लगे। उसकी पत्नी बीच बचाव को पहुंची तो उन्होंने धक्का मुक्की कर उसे भगा दिया। घटना में पिता का सिर फट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घर में घुसकर मारपीट करने व हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पिता पुत्र को हत्या का दोषी मान सजा सुनाई। दोनों को आजीवन कारावास के साथ 22-22 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top