देहरादून, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो 2024 में 13 दिसंबर (शुक्रवार) को आयुर्वेद की विभिन्न शाखाओं पर गहन चर्चाएं और व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। इस विशेष अवसर पर दुनिया भर के आयुर्वेदाचार्य, चिकित्सक और शोधकर्ता एकत्रित होंगे।
सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक गंगा हाल में प्लेनेटरी सेशन के तहत ‘न्यू एज संहिता, आयुर्वेदा आहार और एविडेंस बेस्ड आयुर्वेदा’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया जाएगा। यह सेशन आयुर्वेद की प्राचीन परंपराओं को आधुनिक शोध के साथ जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास होगा।
दोपहर 1:30 बजे से रात 8:00 तक विभिन्न हॉलों में आयुर्वेद की विभिन्न शाखाओं पर विशेष सत्र आयोजित होंगे। इनमें अस्थि रोग, आयुर्वेद और सार्वजनिक स्वास्थ्य, छाया एवं विकृति विज्ञान, रसायन एवं वाजीकरण, बाल रोग, रस शास्त्र, द्रव्य गुण और मनोविज्ञान जैसे विषय शामिल हैं।
यह आयोजन आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और समाधान प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा। आयुर्वेद के विशेषज्ञ इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी विशेषज्ञता और नवीनतम शोध को साझा करेंगे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण