जयपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सफल एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन शुक्रवार काे अजमेर स्थित कायड़ में होगा। घर-घर खुशहाली किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए राज्यभर से किसान पहुंचेंगे। किसान सम्मेलन में विभिन्न जिलों से सहकारी डेयरियों से जुडे़ दुग्ध उत्पादक भी हजारो की संख्या में शामिल होकर सरकार द्वारा उनके सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए आभार जताएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राज्यभर के दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अन्तर्गत 200 करोड रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातो में हस्तान्तरण करेंगे। साथ ही कुछ चयनित दुग्ध उत्पादक लाभार्थियों को लाभ राशि का प्रतीकात्मक चैक भी सौंपेगे।
इस अवसर पर पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत और गृह एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे।
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की प्रशासक एवं प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि के रूप में दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अन्तर्गत पांच रुपये प्रति लीटर की दर से अनुदान के रूप मे अब तक 538 करोड रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस अनुदान राशि से दुग्ध उत्पादक किसानों की जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन आया है और उनके जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ खुशियां भी आई है। मुख्यमंत्री राज्यभर में 1000 नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां खोलने और 200 नये बल्क मिल्क कूलर के आवंटन पत्र भी जारी करेंगे। इसी प्रकार सरस स्वरोजगार योजना-2024 के अन्तर्गत 1000 नये सरस डेयरी बूथ खोलने के आवंटन पत्र भी जारी किये जाएंगे। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चयनित लाभार्थियों को प्रतीकात्मक आवंटन पत्र सौंपे जायेगे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में डेयरी के क्षेत्र में पहली बार ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को चिन्हित कर उनके माध्यम से सरस डेयरी बूथ खोले जा रहे है। इससे सहकार से समृद्धि की अवधारणा के तहत स्वरोजगार के साथ-साथ महिलाओं का आर्थिक उत्थान भी होगा। इसी प्रकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के उद्देश्य से युवाओं, महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को डेयरी बूथ, शॉप एजेन्सी, सरस कैफे और सरस पार्लर आवंटित किए जा रहे है।
इस अवसर पर वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में आरसीडीएफ एवं जिला दुग्ध संघों की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यभर की सहकारी डेयरियों से जुडे़ 5000 के लगभग दुग्ध उत्पादक और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित