Delhi

आयुष्मान भारत योजना पर केजरीवाल और आतिशी का जनविरोधी चेहरा फिर सामने आयाः वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी मार्लेना की सरकार का जनविरोधी चेहरा आज उस वक्त फिर सामने आया, जब सरकार ने आयुष्मान भारत योजना पर न्यायालय में जवाब दाखिल नहीं किया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि भाजपा सांसदों ने आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करवाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई कर रही पीठ ने पिछली तारीख पर दिल्ली सरकार को आज तक न्यायालय में अपना पक्ष रखने का दूसरा अवसर दिया था। इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने आज भी जवाब दाखिल नहीं किया।

सचदेवा ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना जनहितकारी योजना है, अगर केजरीवाल मार्लेना सरकार के अनुसार उनकी सरकार के पास बेहतर योजना है तो न्यायालय से भागने की बजाय न्यायालय को बताते।

सचदेवा ने कहा कि न्यायालय की टिप्पणी कि चुनाव अधिसूचना हमारे निर्णय में बाधक नहीं बनेगी, केजरीवाल मार्लेना सरकार के मुंह पर तमाचा है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैने अरविंद केजरीवाल को पहले भी आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने की आवश्यकता पर चुनौती दी है। आज फिर दोहराता हूं कि केजरीवाल दिन, टाइम और जगह आप तय कीजिए और आइये दिल्ली में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और आयुष्मान भारत योजना लागू करने की आवश्यकता पर सार्वजनिक बहस करें।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top