HEADLINES

महादेव ऐप मामला: कोलकाता के ब्रोकर गोविंद कुमार केडिया गिरफ्तार, ईडी ने की 12वीं गिरफ्तारी

कोलकाता, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत कोलकाता के ब्रोकर गोविंद कुमार केडिया को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय एजेंसी ने गुरुवार को बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि यह इस मामले में ईडी की 12वीं गिरफ्तारी है। एजेंसी ने बताया कि केडिया को छह दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।

ईडी के अनुसार, केडिया कोलकाता में सब-ब्रोकर के रूप में काम करता है और उसने महादेव ऐप के प्रमोटर्स और अन्य आरोपितों की मदद की। वह अपराध की आय से जुड़े निवेशों को बढ़ाने, उन्हें छिपाने और उससे मुनाफा कमाने के लिए जानबूझकर शामिल था।

ईडी ने केडिया और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 197 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में किए गए निवेश को फ्रीज किया। ये निवेश केडिया, उसके परिवार के सदस्यों और संबंधित संस्थाओं के नाम पर किए गए थे।

राजनीतिक और नौकरशाही संबंधों का खुलासाईडी ने इससे पहले अपनी जांच में बताया था कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप में छत्तीसगढ़ के कई उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता पाई गई है। महादेव एप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं।

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप एक सिंडिकेट है, जो अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। यह नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने, आईडी बनाने और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बेनामी बैंक खातों के जाल का इस्तेमाल करता है।

ईडी ने अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और कुल 4 आरोप पत्र दाखिल किए हैं। एजेंसी ने 2295.61 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क, फ्रीज या जब्त की हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top