अयोध्या, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने गुरुवार को बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम दरबार की शीघ्र ही स्थापना की जाएगी।
चंपत राय ने कारसेवकपुरम स्थित अपने शिविर कार्यालय भरतकुटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (Udaipur Kiran) के एक सवाल पर कहा कि समस्त हिन्दू पर्व एवं त्योहार तिथियों के अनुसार ही मनाए जाते हैं, यथा रामनवमी, कृष्ण जन्माष्टमी, विवाह पंचमी आदि। उसी तरह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की जयंती पौष शुक्ल द्वादशी को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ नाम दिया गया है, जो इस वर्ष 11 जनवरी को है।
उन्होंने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के आयोजन तथा मंदिर परिसर में बन रहे अन्य 18 मंदिरों के निर्माण की भी अद्यतन जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गूढ़ मंडप पूर्णता की ओर है, शीघ्र ही राम दरबार की स्थापना होगी। जो अठारह मंदिर और बन रहे हैं, दशावतार, शेषावतार, निषादराज, शबरी, अहिल्या, संत तुलसीदास आदि के मंदिरों में तेजी से काम चल रहा है। जो तिथियां सोची गई हैं परमात्मा की इच्छा रही तो सब उसी अनुसार सभी कार्य होंगे।
———–
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय