HEADLINES

प्रधानमंत्री ने डी गुकेश को शतरंज का विश्व चैंपियन बनने पर दी बधाई

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश गुरुवार को सिंगापुर में विश्व चैंपियन बनने के बाद प्रसन्न मुद्रा में

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने वाले 18 वर्षीय डी गुकेश को बधाई दी है। भारत के डी गुकेश शतरंज की दुनिया के नये और सबसे युवा विश्व चैंपियन बन गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर गुकेश की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ऐतिहासिक और अनुकरणीय। गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 के 14वें दौर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top