अलीपुरद्वार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हाथी के हमले में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गया। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना जिले के जलदापाड़ा नेशनल पार्क के मेंदाबारी जंगल में गुरुवार शाम को घटी है।
सूत्रों के अनुसार, कालचीनी ब्लॉक के दक्षिण मेंदाबारी इलाके की लगभग दस महिलाएं लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल गई थी। घर लौटते समय हाथियों के एक दल ने महिलाओं पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है। इधर, घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत महिलाओं के शव बरामद कर अस्पताल भेजा गया। वन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार