– कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर की स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा
ग्वालियर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के शेष कार्य गुणवत्ता के साथ और जल्द से जल्द पूर्ण करें, जिससे शहरवासियों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही शहर के विकास में नए आयाम जुड़ सकें। यह निर्देश गुरुवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि विशेष रणनीति बनाकर कार्यों को पूरा कराएं। इसमें कोई ढ़िलाई न हो। बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव भी मौजूद थे।
बैठक में यह भी कहा गया कि स्मार्ट सिटी की जो परियोजनायें पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें नगर निगम को हस्तांतरित करने की कार्रवाई शीघ्रता से की जाए, जिससे इन परियोजनाओं के रख-रखाव की जिम्मेदारी निर्धारित हो सके।
मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में गुरुवार को कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आईएसबीटी, शिक्षा नगर में निर्माणाधीन स्मार्ट स्कूल, महाराज बाड़ा स्थित शासकीय मुद्रणालय का जीर्णोद्धार व मल्टी लेवल पार्किंग, शहर में लगाई जा रहीं एलईडी स्ट्रीट लाइट सहित स्मार्ट सिटी की अन्य परियोजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की। साथ ही पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए सभी योजनाओं की प्रगति देखी।
नगर निगम आयुक्त वैष्णव ने स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय में पहुँचें और जो अधिकारी-कर्मचारी फील्ड में जाएं वे जियो टैगिंग के माध्यम से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराएँ।
(Udaipur Kiran) तोमर