हिसार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महिला थाना पुलिस व बास थाना पुलिस ने पुलिस को गुमराह कर झूठी शिकायत व झूठे मुकदमे दर्ज करवानी वाली नाै महिलाओं व दाे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि उगालन निवासी रमेश उर्फ गोरा द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने, महिलाओं को गलत बोलने व जातिसूचक शब्द कहने बारे झूठी शिकायत देकर बास पुलिस थाना में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। शिकायत के आधार पर बास थाना पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के दौरान मामला आपसी रुपयों के लेन—देन का पाया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता रमेश के खिलाफ कार्रवाई की गई है।इसी प्रकार भकलाना निवासी कुलदीप ने भी लड़ाई-झगड़ा कर चोट पहुंचाने बारे व जातिसूचक शब्द कहने को लेकर बास थाना में सात व्यक्तियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में मामला आरोपी ने बहकावे में आकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाना पाया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा महिला पुलिस थाना ने पुलिस को गुमराह कर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाली 9 महिलाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की है। आरोपित 9 महिलाओं ने महिला थाना में भिन्न-भिन्न प्रकार के आरोप लगाकर काफी लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे लेकिन महिला पुलिस थाना द्वारा जांच पड़ताल करने पर ये मामले झूठे पाए गए। इसके बाद महिला पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाली 9 महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से झूठी शिकायत देकर लोगों को परेशान करने के मामलों में कमी आएगी और पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में विश्वास पैदा होगा।हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने आमजन से अपील की है कि वे कभी भी किसी के भी खिलाफ किसी तरह की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह ना करें। यदि किसी ने ऐसा किया तो झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर