Bihar

जिला उद्योग केंद्र के शिविर में 1 करोड़ 32 लाख रुपये की ऋण स्वीकृति पत्र वितरण

ऋण वितरण समारोह

कटिहार, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला उद्योग केंद्र कटिहार के तत्वावधान में आयोजित शिविर में गुरुवार को बिहार लघु उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत चयनित 72 लाभुकों को कुल 1 करोड़ 32 लाख रुपये की ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। इसके अलावा तीन सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

समाहरणालय में आयोजित शिविर में मुख्य रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री सह कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, प्रभारी जिला पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित लाभार्थी मौजूद थे।

शिविर में 60 लाभुकों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 1 करोड़ 20 लाख रुपये की ऋण स्वीकृति पत्र दी गई। इसके अलावा, बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 12 लाभुकों को 12 लाख रुपये की द्वितीय किस्त की स्वीकृति पत्र दी गई। शिविर में तीन सफल उद्यमियों ने अपना अनुभव साझा किया।

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जिले में उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में मदद करेगा। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के कार्यों की सराहना की।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सोनाली शीतल ने बताया कि जिला प्रशासन उद्योग लगाने के लिए तत्पर है और अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ देने के लिए जिले में सभी आवश्यक पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि कटिहार जिले के लोग अपना उद्योग लगाने के लिए जिला उद्योग केंद्र से संपर्क कर सकते हैं और आवश्यक मार्गदर्शन के साथ उन्हें उद्योग लगाने में सहायता प्रदान की जाएगी।

इस मेगा क्रेडिट कैम्प में संबंधित पदाधिकारी को वर्क शॉप का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया ताकि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान हो सके और लाभुकों को उद्योग लगाने में हर तरह की मदद मिल सके। साथ ही जिले में अवस्थित उद्योगों की समय-समय पर निरीक्षण कर उनकी स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया गया।

————-

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top