होजाई (असम), 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । होजाई शहर के जुगल किशोर केडिया भवन में गुरुवार को 18वें असम योग महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मानबेंद्र दत्ता चौधरी, विधायक, लुमडिंग शिबू मिश्रा और होजाई निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रामकृष्ण घोष सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। योगाचार्य सुभाशीष कर, अध्यक्ष भारतीय योग संस्कृति और योग चिकित्सा केंद्र, डॉ. शांतनु रॉय चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर और भारतीय योग संस्कृति और योग चिकित्सा केंद्र मालीगांव, गुवाहाटी के सचिव इस दौरान उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र के दौरान, झारखंड के रांची स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद महाराज को प्रोफेसर मनबेंद्र दत्ता चौधरी और विधायक रामकृष्ण घोष द्वारा स्वामी शिवानंद सरस्वती योग प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुल 17 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ. नितेन बर्मन (योग भूषण), डॉ. अनिल पेगु (योग विकास), रीना देवी (योग बैभव), नीता लहकर तालुकदार (योग प्रचारक), परशमोनी बोरा (योग क्रांति पुरस्कार), गौतम पटवारी (योग दृष्टि), सुमन तेरोनपी (योग प्रहरी), डॉ हृदयानंद तामुली फुकन और रिनिजिनी खानिकर (योग योद्धा), अंकिता बोरठाकुर (योग प्राशुर्य), रश्मी सिरिंग फुकन (योग प्रतिभा), कनिका दास (योग मित्र), रूपज्योति कोर (योग रश्मि), मानबेंद्र मंडल (योग सेवक), शुभाशीष बाला (योग प्रशारिका), आनंद शील (योग बंधु) और हर्षित कोंवर बोरा (योग सम्राट) आदि शामिल हैं।
उद्घाटन सत्र का संचालन योग के मुख्य सलाहकार धनंजय तालुकदार, सांस्कृतिक एवं योग चिकित्सा केंद्र, गुवाहाटी ने किया। उद्घाटन समारोह के बाद रंगारंग योग जुलूस निकाला गया, जिसे स्थानीय विधायक रामकृष्ण घोष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योग सांस्कृतिक कार्यक्रम और अंतर-योग महाविद्यालय योग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
योग महोत्सव के एक महीने तक चलने वाले उत्सव के दौरान, राज्य भर में योग जागरूकता बैठकें, रक्तदान शिविर, नुक्कड़ नाटक, रेकी जागरूकता और योग प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। योग महोत्सव का समापन अगले 12 जनवरी को गुवाहाटी में होगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश