West Bengal

सारस्वती ब्रिज पर हावड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

बरामद सामग्री

अवैध शराब और वाहन जब्त

हावड़ा, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हावड़ा पुलिस के डिटेक्टिव विभाग ने गुरुवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डोमजूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारस्वती ब्रिज के पास से 615 लीटर अवैध देशी शराब (आईडी लिकर) जब्त की। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया। पुलिस ने इस मामले को डोमजूर थाना केस नंबर 994/24 (तारीख: 12.12.2024) के तहत दर्ज किया है। हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के ज्वाइंट कमिश्नर सबरी राजकुमार ने गुरुवार शाम इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना और तकनीकी मदद के आधार पर सुबह 6:45 बजे सारस्वती ब्रिज के पास छापेमारी की गई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मारुति सुजुकी ओमनी (रजिस्ट्रेशन नंबर: WB-20U-0682) के जरिए अवैध शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने एनएच-16 सर्विस रोड के कोलाघाट जाने वाले मार्ग पर वाहन को रोका और जांच की। वाहन में 41 मल्टीकलर प्लास्टिक के बैग पाए गए, जिनमें लगभग 615 लीटर अवैध देशी शराब थी।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान इस प्रकार हुई है :

1. स्वपन अधिकारी (43 वर्ष), निवासी- तीसा काली तला, थाना- चंडितला, जिला- हुगली।

2. बसुदेव लोहार (34 वर्ष), निवासी- एन.सी. पाल पोल, थाना- सांकराइल, जिला- हावड़ा।——-

जब्त सामग्रियों में शामिल हैं :

615 लीटर अवैध देशी शराब (41 बैग्स में)।

एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी ओमनी।

——–

ज्वाइंट कमिश्नर का बयान

ज्वाइंट कमिश्नर सबरी राजकुमार ने कहा कि हमारी टीम ने सटीक जानकारी और रणनीतिक तरीके से कार्रवाई की। यह अवैध शराब का एक बड़ा खेप था। आरोपितों से पूछताछ के बाद और जानकारी जुटाई जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके। हावड़ा पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top