बीकानेर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानून व्यवस्था को सख्त बनाने और अपराधियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से कोटगेट थाना पुलिस ने हाल ही में धोबी तलाई क्षेत्र में फायरिंग के मामलों में गिरफ्तार बाबू सिंह, चेतन सिंह व मुशरफ समेजा की सार्वजनिक परेड करवाई। कोटगेट थाने से यह परेड जिला न्यायालय परिसर तक की गई। परेड का मकसद जनता को यह भरोसा दिलाना है कि प्रशासन अपराध पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अपराधियों की यह परेड थाना क्षेत्र में करवाई गई ताकि आम नागरिक देख सकें कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई जनता में विश्वास बहाल करने और अपराधियों में डर बनाए रखने के लिए जरूरी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि ऐसे कदम भविष्य में भी उठाए जाएंगे ताकि शहर को अपराधमुक्त बनाया जा सके।
सार्वजनिक परेड के दौरान थानाधिकारी मनोज शर्मा की अगुवाई में सशस्त्र बल के जवान भी शामिल रहे। गौरतलब रहे कि कोटगेट थाना क्षेत्र में कार में सवार युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य मामले में अवैध पिस्टल के साथ चेतन को गिरफ्तार किया गया है। इन दो युवकों के अलावा भी तीन-चार आरोपिताें की गिरफ्तारी अभी शेष है। पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को डिटेन करके पूछताछ की थी, जिसमें दो की गिरफ्तारी देर रात हुई।
कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि मामले में भवानी होटल के पीछे, धोबी तलाई निवासी 26 वर्षीय सवाई सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत व गहलोत क्वार्टर के सामने, रानी बाजार निवासी 29 वर्षीय मुसरफ समेजा पुत्र मोहम्मद युनुस समेजा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी धोबी तलाई निवासी 21 वर्षीय चेतन सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार किया जाना है। हालांकि एक अन्य मामले में चेतन पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। चेतन को अवैध पिस्टल रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अवैध पिस्टल भी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार फायरिंग के मामले में 6-7 लोगों की गिरफ्तारी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव