-रक्सौल में किया गया भव्य स्वागत
पूर्वी चंपारण,12 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।भारत-नेपाल मैत्री सबंध को मजबूत बनाने काे लेकर कांठमांडू से हैदराबाद की यात्रा पर निकला बाइक सवार युवक गुरुवार को
रक्सौल पहुंचा।जहां रक्सौल लायंस कल्ब के सदस्यो उसका भव्य स्वागत किया।
बताया गया कि उक्त युवक लायंस इंस्टनेशनल काठमांडू के हंगर प्रोजेक्ट चीफ लायन अमित थापा है, जो लायंस क्लब प्रयास नगर काठमांडू के सदस्य है वो भारत नेपाल मैत्री संबंध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काठमांडू से हैदराबाद की यात्रा मोटरसाइकिल से शुरू किए है। जहां पहुंचकर अमित थापा हैदराबाद में आयोजित लायंस इंटरनेशनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। मोटरसाइकिल चलाकर इतनी दूरी की यात्रा करना भारत नेपाल संबंध को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करेगी। रक्सौल में क्लब सचिव बिमल सर्राफ, लायन नारायण रूंगटा,पंकज वर्णवाल, हेमंत अग्रवाल ने उनका भव्य स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार