Bihar

 बांग्लादेश के पीएम का किया पुतला दहन 

बांग्लादेश के झंडे जलाते विहिप कार्यकर्ता

-जलाया बांग्लादेश के झंडे

पूर्वी चंपारण, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दू प्रड़ताड़ना के विरोध मे गुरुवार को विहिप व बजरंगदल ने मोतिहारी गांधी चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का राष्ट्रीय झंडा जलाया तथा बंग्लादेश के प्रधानमंत्री मो यूनुस का पुतला दहन भी किया।कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंगदल के हेंमत कुमार तथा अंकित कुमार ने किया।

विहिप के बिहार झारखंड के प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले हो रहे है मंदिरों को जलाया जा रहा है महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है, हिन्दुओ को भगाया जा रहा है, हिन्दू संतो को अपमानित किया जा रहा है।ऐसे में अब सब्र का बंधन टूट रहा है। भारत सरकार काे तुरंत बांग्लादेश का सहयोग बंद करना चाहिए।साथ ही रोंहिगिया और बांग्लादेशी मुस्लिम को भारत से अविलंब बाहर करना चाहिए या बांग्लादेश मे सीधी कार्रवाई करना चाहिए। बंग्लादेशी बोल रहे है कि बिहार बंगाल और उडीसा ले लेगे मै कहता हू कि यंहा के केवल मंदिरो मे पूजा करने वाले संतो को यदि भारत सरकार छोड दे तो पूरा बंग्लादेश ले लेगे।

कार्यक्रम में विहिप के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह और जिला सह मंत्री राजन तिवारी अधिवक्ता ने बताया कि एक भी मुस्लिम या ईसाई के साथ भारत मे भूल से कोई घटना घटती है तो मानवाधिकार आयोग संज्ञान लेता है, टुकडे टुकडे गैंग हल्ला मचाते है ,आवार्ड वापसी होने लगती है और बंग्लादेश में हिन्दुओं की प्रड़ताड़ना पर सब चुप क्यो है?

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top