HimachalPradesh

हरियाणा के पर्यटक युवक सड़क से गिरकर घायल, व्यास नदी में गिरने से बचा

मंडी, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पांच युवक आज टैक्सी में हरियाणा से मनाली घूमने के लिए जा रहे थे, जब दोपहर के समय एक युवक 6 मिल के पास सड़क किनारे रुका और अचानक सड़क से नीचे व्यास नदी की ओर गिर गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को एसडीआरएफ, पुलिस और एम्बुलेंस कर्मचारियों की सहायता से व्यास नदी से कुछ दूरी तक लाकर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर लाया गया। बाद में एम्बुलेंस कर्मचारियों ने युवक का प्रारंभिक उपचार किया और उसे ज़ोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया।

गनीमत यह रही कि युवक नदी में गिरने से बच गया, अन्यथा यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था।

इस मामले पर एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस को युवक के गिरने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक हरियाणा नंबर की टूरिस्ट गाड़ी में सवार पांच पर्यटक 6 मिल के पास रुके थे। इस दौरान एक युवक सड़क से नीचे गिर गया था। उसे तत्काल जोनल अस्पताल मंडी लाया गया और वहां इलाज चल रहा है।

एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी परिस्थितियों का परीक्षण किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top