-पीजी में रहने के लिए पहचान पत्र देने को लेकर कहासुनी में कर दी थी हत्या
गुरुग्राम, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां एक पीजी में रहने के लिए पहचान पत्र मांगने के दौरान हुए झगड़े में पीजी संचालक की हत्या करने केे दो दोषियों को अदालत ने कठोर कारावास के साथ उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि संदीप निवासी गांव सांपला जिला रोहतक (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार पांच मई 2021 को थाना सदर में अस्पताल से संदीप के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर मृतक के साथी ने पुलिस टीम को शिकायत दी। शिकायत में कहा कि उसने तथा उसके दोस्त संदीप ने गांव इस्लामपुर में पीजी चलाने के लिए बिल्डिंग किराए पर ली थी। मनीष व जोंटू नामक व्यक्ति पहले से ही पीजी के कमरे में रह रहे थे। उनसे कई बार अपनी आईडी जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने आईडी जमा नहीं कराई। चार मई 2021 को उन्होंने उन दोनों व्यक्तियों को आईडी देने के लिए कहा तो आपस में कहासुनी हो गई। उसके बाद चार-पांच मई को जोंटू उनके कमरे में आया और संदीप को गोली मार दी। जोंटू से पिस्टल छीनने की कोशिश की तो पिस्टल जोंटू के सिर में लगी। इसके बाद जोंटू पिस्टल छोडक़र भाग गया। इसी दौरान वहां पर मनीष आ गया तथा मनीष ने भी पिस्टल से संदीप पर गोली चलाई और एक गोली संदीप को लगी। संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू की। इस घटना में दो आरोपियों को काबू करके गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों की पहचान मनीष जाखड़ निवासी गांव साल्हावास जिला झज्जर व प्रशांत उर्फ जोंटू निवासी गांव कुलासी सदर जिला झज्जर के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सभी आवश्यक साक्ष्य व गवाह एकत्रित कर अदालत में पेश किए।
एडिशनल सेशन जज तरुण सिंघल की अदालत ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा दिए गए साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर आरोपियों को दोषी करार देते हुए दोनों आरोपियों को धारा 302 आईपीसी के तहत उम्र कैद (कठोर कारावास) व एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा, धारा-120बी आईपीसी के तहत छह महीने कैद की सजा, धारा 25-1बी(ए)शस्त्र अधिनियम के तहत पांच वर्ष की कैद व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा तथा धारा-27(1) शस्त्र अधिनियम के तहत 7 वर्ष की कैद व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा