Bihar

लापता किशोर का शव तालाब से बरामद

बरामद शव के पास जुटी लोगो की भीड़

पूर्वी चंपारण,12 दिसबंर (Udaipur Kiran) । जिले के जीतना थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव से लापता एक 14 वर्षीय छात्र का शव घर से पांच सौ मीटर दूर तालाब से बरामद किया गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मृतक किशोर की पहचान जितना थाना के बनकटवा गांव निवासी उमेश साह के 14 वर्षीय बेटे रंजन कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनो ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे रंजन घर से लापता हो गया। उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह में घर से 500 मीटर दूर गांव के तालाब में उसका चप्पल नजर आया, जिसके बाद लोगों को आशंका हुई कि कही इसी में तो वो नहीं है। तालाब में तलाशी की गई तो किशोर का शव उसी के अंदर से बरामद हुआ। घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा है।

परिजन ने बताया कि मृतक रंजन दसवीं का छात्र था। वह तीन भाई बहन में सबसे छोटा था। जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि तालाब से एक किशोर का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनो ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है।हालांकि घटना को लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top